चतरा, जुलाई 8 -- चतरा, प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी कार्यालय में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयु-जीकेवाई) के अंतर्गत मोबिलाइजेशन सह-रजिस्ट्रेशन कैंप का सफल आयोजन किया गया। इसके निमित आज समाहरणालय परिसर से उपायुक्त कीर्तिश्री जी द्वारा चयनित 64 युवाओं को एस्ट्रीक कम्प्युटर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा रांची स्थित प्रशिक्षण केंद्र में भेजा गया। जहां वे डेटा इंट्री सेवा क्षेत्र से जुड़े प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह कार्यक्रम झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 104 युवाओं ने भाग लिया। युवाओं का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें योजना की जानकारी, संभावित करियर विकल्पों एवं प्रशिक्षण की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस अवसर पर उपायुक्त के साथ-साथ उप विका...