चतरा, जून 3 -- चतरा प्रतिनिधि राष्ट्रीय जनता दल के संगठनात्मक चुनाव 2025-28 के तहत चतरा जिले के 11 प्रखंडों में चुनाव संपन्न हो गया है। हंटरगंज और गिद्धौर प्रखण्ड में कुछेक कारणों से चुनाव स्थगित हुआ है। राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता ने इस अवसर पर सभी निर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों और नगर अध्यक्ष को उनके निर्वाचित घोषित होने पर बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी है। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए गरीबों के मसीहा राष्ट्रीय जनता दल राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के नीति सिद्धान्तों को जन जन तक पहंचाने, पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने, पार्टी को मजबूत व सशक्त बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...