चतरा, नवम्बर 10 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित अंडर 19 बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 19 नवंबर को जम्मू एंड कश्मीर में होने वाली है। जिसमें चतरा जिले की एक होनहार बालिका खिलाड़ी वर्षा कुमारी पाण्डेय का चयन इसके मजबूत इरादों एवं इसकी कुशल प्रदर्शन के आधार पर किया गया। इस प्रतियोगिता में चयन के लिये खिलाड़ियों को काफी कड़ी मेहनत से गुजरना होता है, तब जाकर ऐसे खिलाड़ियों को एसजीएफाआई जैसे खेल में जगह मिल पाती है। इनके कोच विकास कुमार केशरी ने बताया कि वर्षा कुमारी का यहां तक का सफर बड़ी कठिनाइयों से गुजरा है। जिसमें चतरा जिला ताईक्वांडों संघ से जुड़ कर इन्होंने बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त किया है, और कई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक के साथ अन्य पदक अपने नाम किया है। इस मौके पर वर्षा कुमार...