चतरा, जुलाई 22 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। चतरा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो फारूक ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होने त्यागपत्र के बाद कांग्रेस मे राहुल गांधी के ईमानदार छवि के कारण बने रहने की बात कही। उन्होंने कहां कि पार्टी की राजनीतिक हालात खास कर अल्पसंख्यक विभाग का झारखंड में बिल्कुल भी ठीक ठाक नहीं चल रहा है। यहां पर कोई भी अल्पसंख्यको के सुनने वाला नहीं है। जिला अध्यक्ष के नाते लोगों की उम्मीदें बढ़ जाती हैं। लेकिन भ्रष्ट्राचार इस कदर ऊपर से नीचे तक हावी है कि कार्यकर्ताओं की कोई सुनने वाला नहीं है। अफसरशाही सर चढ़ कर बोल रहा है। वसूली खुले आम हो रही है, ऐसे में मैं आम लोगों का कार्य नहीं करवा पा रहा था। साथ ही चाहे लोकसभा हो या विधानसभा का चुनाव पार्टी या गठबंधन का कोई भी उम्मीदवार या गठबंधन का साथी दल अल्पसंख्यक...