चतरा, अगस्त 29 -- चतरा, संवाददाता। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर 29 अगस्त को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के समीप हैलीपेड मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर चतरा जिला ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में वॉलीबॉल, कबड्डी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती खेल स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक जुटे। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह जिप उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार, जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने संयुक्त रूप से किया। खेल का समापन देर शाम हुआ। वॉलीबॉल से छह टीमों ने हिस्सा लिया। नॉक आउट पद्धति से खेले गए मैच में अव्वल मोहल्ला, चतरा और पत्थलगड्डा प्रखंड की नावाडीह टीम फाइनल में पहुंची। कांटे के मुकाबले में नावाडीह की टीम ने अव्वल मोहल्ला को तीन सेट के मैच में 2-1 से शिकस्त दी...