चतरा, नवम्बर 15 -- सिमरिया प्रतिनिधि चतरा जिला इंटर कॉलेज संघ का बैठक सिमरिया इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता सिमरिया इंटर कॉलेज प्राचार्य कन्हैया मिस्त्री ने किया । बैठक में सर्व सहमति से विचार-विमर्श करते हुए संघ के निम्न पदों का विस्तार किया गया।जिसमें चतरा जिला इंटर कॉलेज संघ का अध्यक्ष जगदीश शर्मा ,उपाध्यक्ष धनेश्वर प्रसाद,संरक्षक रियाजउद्दीन अहमद , प्रशासनिक कार्य प्रणाली हेतु तिर्वेणी राणा और मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार जी को बनाया गया है। बताते चले कि बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सर्व सहमति से संघ का बैठक हर माह करने का निर्णय लिया हैं संघ की अगली बैठक फऊर इंटर कॉलेज चतरा में दिनांक 11 दिसम्बर 2025 को आहुत होगी।साथ ही संघ को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी इंटर कॉलेज द्वारा संघ के...