चतरा, दिसम्बर 7 -- चतरा, संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय चतरा में रविवार को वार्षिक अलुमनी मीट (पूर्व छात्र मिलन समारोह) का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से विभिन्न बैच के सैकड़ों पूर्व छात्र-छात्राएं पहुंचे और अपने पुराने दिनों को याद कर भावुक हो उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ सुरेंद्र लोखंडे एवं उप प्राचार्य शशि भूषण मिश्रा ने दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया। इसके बाद पूर्व छात्रों ने विद्यालय के विकास में योगदान, अपनी सफलता की कहानियां और भावी योजनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में कई पूर्व छात्रों ने अपने-अपने क्षेत्र में मिली सफलता की कहानियां साझा कीं। आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर, उद्यमी समेत विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे पूर्व छात्रों ने वर्तमान छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों म...