चतरा, जुलाई 16 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा कॉलेज में स्नातक (यूजी) सेमेस्टर वन में नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है। कॉलेज में हिंदी विषय में 545 सीटें उपलब्ध हैं। जबकि इतिहास में 500 और अंग्रेजी में 150 सीटें निर्धारित की गई है। हिंदी और इतिहास जैसे पारंपरिक विषयों में छात्रों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जिससे नामांकन केंद्रों पर काफी चहल-पहल बनी हुई है। कॉलेज के प्राचार्य अनुसार, बीसीए कोर्स में कुल 40 सीटें हैं, जिनमें से अब केवल 10 सीटें ही शेष बची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...