चतरा, जुलाई 1 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा कॉलेज चतरा में सोमवार को 65वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चतरा के सांसद कालीचरण और विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. चंद्रभूषण शर्मा और चतरा विधायक जनार्दन पासवान उपस्थित रहे। समारोह का आयोजन कॉलेज के शिक्षा संकाय सभागार में किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार झा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बीते वर्ष की उपलब्धियों और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासित होकर शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में बीएड विभाग के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण सिंह, विधायक जनार्दन पासवान और कुलपति प्रो. चंद्रभूषण शर्मा न...