चतरा, दिसम्बर 1 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में फ्रेशर्स मनाया गया। बीएड विभाग में आज नए सत्र के विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक कुमार उज्जवल दास, विशिष्ट अतिथि विजय कुमार, प्राचार्य मुकेश कुमार झा एवं विभागाध्यक्ष नन्द किशोर सिंह तथा अन्य शिक्षकगण ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सीनियर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गायन और भाषण प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। सीनियर छात्रों ने नए साथियों को विभिन्न खेल और गतिविधियों के माध्यम से परिचित कराया। विभागाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास, आपसी सहयोग और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं। सिमरिया विधायक क...