चतरा, सितम्बर 19 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर पांडे रामदयाल उर्फ ददन दयाल का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन से पूरे शहर में शोक की लहर है। उनका पार्थिव शरीर का दर्शन करने के लिए लोगों का तांता लगा है। कांग्रेस पार्टी में स्वर्गीय पांडे प्रदेश प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। वे चतरा कॉलेज में लंबे समय तक प्रिंस्पल के रूप मे रहे। बताया जाता है कि उनकी तबियत कुछ दिनों से खराब थी। रांची के किसी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, इसी क्रम में उनकी मौत बुधवार की रात को रांची में ही हो गयी। उनका शव गुरूवार को शहर के केशरी चौंक स्थित घर पहुंचते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...