चतरा, जुलाई 17 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा जिले के चौर मुहल्ला निवासी सुधीर कुमार ने सीए परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। सुधीर ने यह सफलता अपने चौथे प्रयास में प्राप्त की है। वे 71 प्रतिशत अंको के साथ इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। सुधीर के पिता स्वर्गीय रामेश्वर नाथ पांडेय है। सुधीर की प्रारंभिक शिक्षा नाजरेथ विद्या निकेतन से हुई है। इसके बाद वे तैयारी करने के लिए कोलकाता चले गये। जहां उन्होंने कठिन परिश्रम के साथ इस परीक्षा को पास किया है। सुधीर की इस उपलब्धी से परिवार जन के साथ-साथ मुहल्लेवाले भी खुश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...