चतरा, सितम्बर 27 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चतरा जिले के पूर्व सिविल सर्जन सह अपोलो मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल चतरा के निदेशक डॉ श्यामनंदन सिंह के पुत्र डॉ कुमार सत्यम हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किये गये है। डॉ कुमार सत्यम हजारीबाग जिले में स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किए गए हैं। अब वह हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में नामंकित मेडिकल के छात्र-छात्राओं को पढ़ाएंगे। गुरुवार को रांची में आयोजित नियुक्ति वितरण कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डॉ कुमार सत्यम को नियुक्ति पत्र दिया है। डॉ कुमार सत्यम के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति होने पर परिजनों में काफी हर्ष है। इनके पिता डॉ श्यामनंदन सिंह ने कहा कि अपने मेहनत और संघर्ष के बदौलत डॉ सत्यम ने यह उपलब्धि ह...