चतरा, अप्रैल 14 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के नगवां मोहल्ला बाईपास स्थित भारत पेट्रोल पंप के समीप स्थित नेमधारी यादव के घर के पास से रविवार की देर रात स्कॉर्पियो वाहन की चोरी हो गई। चोरी गई स्कॉर्पियो नगवां मोहल्ला सह गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय निवासी एवं भाजपा के जिला कार्य समिति सदस्य सत्येंद्र कुमार दांगी का बताया जा रहा है। सत्येंद्र ने बताया कि रविवार के करीब 8 बजे शाम गिद्धौर से चतरा आया था। गाड़ी को भारत पेट्रोल पंप के समीप नेमधारी यादव के घर के पास खड़ा कर दिया था। सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे गाड़ी के पास पहुंचा तो देखा कि वहां से गाड़ी गायब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...