चतरा, नवम्बर 23 -- चतरा संवाददाता ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के अंतर्गत कार्यरत झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा जिले में महिला स्वयं सहायता समूहों एवं संकुल स्तरीय संगठनों (सीएलएफएस) को सशक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे सतत प्रयासों का परिणाम राष्ट्रीय स्तर पर देखने को मिला है। हैदराबाद में 21 नवम्बर 2025 को आयोजित प्रतिष्ठित एसएचजी फेडेरेशन अवार्डस 2025 में चतरा जिले के दो संकुल स्तरीय संगठनों-धनकेरी आजीविका महिला संकुल स्वंय सम्भाल सहकारी समिति लिमिटेड (इटखोरी) एवं बनहे आजीविका महिला संकुल स्वंय सहायता सहकारी समिति लिमिटेड ने क्रमश: राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए जिले का नाम गौरवान्वित किया है। दोनों समितियों ने वित्तीय अनुशासन, नेतृत्व विकास, सामुदायिक प्रबंधन, पारदर्शी सं...