चतरा, अक्टूबर 15 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 15 अक्टूबर को वल्र्ड हैं डवॉश दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि सभी बच्चों सहित अन्य लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है। क्योंकि अधिकांश बच्चो में यह आदत होती है कि खाना खाने के पूर्व एवं शौच करने के बाद अपने हाथो को साबुन से या हैंडवॉश से नहीं धोते है। जिससे बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। संक्रमण फैलने से बच्चे बीमार पड़ सकते है। यहीं कारण है कि हैंडवॉश दिवस के मौके पर बच्चो को हैंडवॉश के महत्व के बारे में बताया जाता है। ताकि बच्चो में हैंडवॉश करने की आदत बने एवं उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। यहीं कारण है कि सभी सरकारी स्कूलो में हैंडवॉश यूनिट की व्यवस्था बनाया गया है। चतरा जिला में 1569 स्कूल है। जिसमें 55 मीडिल स्कूल, 901 प्राथमिक स्कूल एवं वर्ग एक से दस तक के...