चतरा, सितम्बर 10 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले की प्रतिभाशाली युवा समाजसेवी, नृत्य निर्देशक सिमरन शाह को प्रतिष्ठित यंग अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान नेशनल इंटिग्रेटेड फार्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट द्वारा आयोजित सिल्वर जुबली कार्यक्रम के अवसर पर प्रदान किया जाएगा। यह भव्य आयोजन 21 से 24 सितंबर तक नई दिल्ली के भारत मंडपम और हरियाणा के करनाल में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से लगभग 3000 समाजसेवी भाग लेंगे। इनमें से 1600 युवा समाजसेवियों का चयन जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड के लिए किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मॉरिशस के राष्ट्रपति होंगे, जबकि देश-विदेश की कई नामचीन हस्तियां और केंद्र तथा राज्य सरकारों के कैबिनेट मंत्री भी शिरकत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...