चतरा, जुलाई 2 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा जिले का इकलौता सरकारी बस स्टैंड इन दिनों भारी बारिश के कारण कीचड़ और गंदगी का ढेर बन गया है। बस स्टैंड परिसर में जलजमाव और कीचड़ के चलते यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वाहन चालकों के लिए बसों की आवाजाही भी कठिन हो गई है। इस बस स्टैंड से नगर परिषद को हर वर्ष 30 लाख रुपये से अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है, इसके बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है। बस स्टैंड में न तो समुचित जल निकासी की व्यवस्था है और न ही पक्के रास्ते। हर ओर कीचड़, गड्ढे और बदबू ने इस स्थान को नारकीय बना दिया है। यात्री छाता लेकर भी कीचड़ से बच नहीं पा रहे हैं, वहीं महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सबसे ज्यादा परेशान दिखे। स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल बरसात में यही हाल होता है, यात्रियों और वाहन चालकों ने जिला प्...