चतरा, मई 27 -- चतरा के उपायुक्त रमेश घोलप का स्थानांतरण हो गया है। वे 4 मार्च 2024 को चतरा उपायुक्त के रूप में पदभार संभाले थे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जिले के विकास कार्यो और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्थानांतरण से संबंधित आदेश राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया है। उनके स्थान पर चतरा के नए उपायुक्त के रूप में कृतिश्री जी का हुआ है। चतरा डीसी रमेश घोलप बहुत ही कम समय में चतरावासियों के दिलों में अपनी जगह बना लिये थे। इनके स्थानांतरण से लोग हथप्रभ हैं। जिलेवासियों का कहना है कि मात्र 14 महिने में डीसी को बदल देना यह चतरा जिले के दुर्भाग्य की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...