चतरा, मई 31 -- चतरा, प्रतिनिघि। उपायुक्त कृतिश्री जी ने समेकित बाल संरक्षण योजना, मिशन वात्सल्य के तहत संविदा के आधार पर चयनित 5 योग्य अभ्यर्थियों को शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में नियुक्ति पत्र दिया। इनमें संरक्षण पदाधिकारी (संस्थागत देखरेख), संरक्षण पदाधिकारी (गैर-संस्थागत देखरेख), सामाजिक कार्यकर्ता और आकड़ा विश्लेषक पद शामिल हैं। डीसी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि अपने पद पर ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उक्त पद लगभग 11 वर्ष से रिक्त था। पूर्व में भी दो बार नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण की गई थी, किंतु सभी पद में अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाया था। उप विकास आयुक्त, चतरा एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, चतरा की उपस्थिति में उपायुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी पांचो चयनित अ...