चतरा, मई 20 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में नामांकित शिक्षार्थियों के लिए अभिप्रेरणा बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक सह चतरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार झा ने किया। बैठक में शिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इग्नू के द्वारा संचालित शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया। इग्नू के नामांकन, री रजिस्ट्रेशन, सत्रीय कार्य एवं परीक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी छात्र छात्राओं को दिया गया। मौके पर इग्नू के परामर्शदाता डॉ. ज्योति कुमार, डॉ. हेमंत कुमार मिश्रा, डॉ. अनिल कुमार, अमित प्रवीण तिग्गा, एल बरसोत कुमार, सरयू यादव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...