बलिया, फरवरी 20 -- यूपी के बलिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दुल्हन ऐन मौके पर शादी से सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि दूल्हे पक्ष के लोग चढ़ावे में कम गहने लेकर आये थे। बड़े-बुजुर्गों ने काफी देर तक दुल्हन को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। आखिर में दूल्हे को बिन दुल्हन के ही बैरंग लौटना पड़ा। दूसरी ये घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।  ये मामला बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरिटार का है। जहां रविवार रात रामपुर इलाके से बारात आई थी। वधू पक्ष ने वर पक्ष के स्वागत के लिए तगड़ी व्यवस्था की थी। तय समय पर दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर बैंड बाजे के साथ पहुंचा। वधू पक्ष ने सबसे पहले वर पक्ष को नाश्ता कराने के बाद शादी के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। द्वारपूजा के बाद वरमाला का समय आया। वर-वधू ने दोनों एक-...