नैनीताल, दिसम्बर 4 -- नैनीताल। चार्टन लॉज क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। निर्माण सामग्री और लोहे से लदी एक पिकअप चढ़ाई पर बेकाबू होकर अचानक पलट गई। गनीमत रही उसी समय मार्ग से गुजर रहे स्कूली बच्चे और राहगीर इसकी चपेट में नहीं आए। शहर निवासी नितिन अधिकारी पिकअप में निर्माण सामग्री लेकर चंद्रभवन की ओर जा रहे थे। चंद्रभवन गेट के पास चालक जैसे ही वाहन को अंदर की ओर मोड़ने लगा, चढ़ाई पर पिकअप अनियंत्रित हो गई। ब्रेक लगाने के बावजूद वाहन फिसलकर पीछे की ओर आया और सड़क पर पलट गया। हादसे के कारण मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। गनीमत रही हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। सड़क पर वाहन पलटने से मार्ग पर यातायात भी कई घंटे बाधित रहा। बाद में मजदूरों और स्थानीय लोगों की मदद से निर्माण सामग्री हटाई गई और दूसरे वाहन की सहायता से पिकअप क...