लखनऊ, जून 9 -- चढ़ते पारे से बिजली की मांग इस साल के अधिकतम रिकॉर्ड पर पहुंच गई है। इस साल पहली बार बिजली की मांग ने 30 हजार मेगावॉट का स्तर छुआ है। मौसम विभाग ने जिस तरह से अभी अगले कुछ दिनों तक मौसम में किसी भी तरह की राहत का अनुमान नहीं जताया है, उससे जल्द ही बीते साल की अधिकतम मांग का रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकता है। बीते साल बिजली की अधिकतम मांग 24 जून को 30,764 मेगावॉट तक पहुंची थी। बिजली विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर रात बिजली की अधिकतम मांग 30,161 मेगावॉट तक पहुंच गई थी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि आने वाले समय में जो भी मांग बढ़ेगी, उसे सकुशल पूरा करने के लिए बिजली विभाग पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि इस साल बिजली की अधिकतम मांग 32,000 मेगावॉट से अधिक जा सकती है। विभाग ने इसे पूरा करने की पर्याप्त व्यवस...