अमरोहा, अप्रैल 18 -- चढ़ते पारे के बीच आम की सेहत के प्रति लापरवाही नुकसान का सबब बन सकती है। फिलहाल आम तेजी से वृद्धि कर रहा है। ऐसे में समय पर सिंचाई करने के संग पोषण का ध्यान नहीं रखा गया तो बढ़वार प्रभावित होगी, सीधा असर उत्पादन पर पड़ेगा। उद्यान वैज्ञानिकों के मुताबिक मध्य अप्रैल के बाद आम तेजी से वृद्धि करता है। उधर, इस समय तापमान में भी दिन ब दिन इजाफा शुरू हो जाता है। हवा भी गर्म हो जाती है। ऐसे में फसल को ज्यादा सिंचाई की जरूरत पड़ती है। भूमि में नमी होने से पौधे का तापमान मेंटेन रहता है। ऐसे में अगर समय पर सिंचाई नहीं की गई तो आम भरपूर वृद्धि नहीं कर पाता है। लंबे समय तक सिंचाई को इग्नोर किया गया तो डंठल कमजोर पड़ने की वजह से आम जमीन पर गिर जाता है। हर हफ्ते सिंचाई से गर्मी व हीट वेव का दुष्प्रभाव नहीं होता। जिला उद्यान अधिकारी ...