मुरादाबाद, जुलाई 3 -- महानगर के नामी शराब कारोबारी हरभजन सिंह चड्ढा के बेटे गुरजीत सिंह चड्ढा, पोते हरवीर सिह चड्ढा, पोते की पत्नी तमन्ना चड्ढा और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज किया गया है। यह मुकदमा कटघर के गाड़ीखाना निवासी उनके पार्टनर गोपाल मिश्रा की तहरीर पर एसएसपी के आदेश से लिखा गया है। इसमें गोपाल मिश्रा ने पार्टनरशिप डीड के खिलाफ जाकर चड्ढा डेवलपर्स नाम से बनी फर्म की करोड़ों रुपये की संपत्ति के गोलमाल करने का आरोप लगाया है। कटघर के गाड़ीखाना निवासी गोपाल मिश्रा ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 13 जुलाई 2010 को उन्होंने हरभजन सिंह चड्ढा और उनके पोते हरवीर सिंह चड्ढा के साथ एक पार्टनरशिप डीड (भागीदारी अनुबंध) हुआ था। इस पार्टनरनशिप डीड के माध्यम से एक कंपनी मेसर्स चड्ढा डेवलपर्स नाम से ब...