रांची, अगस्त 2 -- झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के वरियामाना गांव में करीब डेढ़ सौ चोरों का गिरोह है। गिरोह के लोग तांबा के तार, एल्युमीनियम, लोहा समेत अन्य चीजें चोरी करते हैं। इसका खुलासा ओरमांझी पावर ग्रिड के पास से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में हुआ। बता दें कि ओरमांझी पुलिस ने पावर ग्रिड में बीते शनिवार को चोरी करने पहुंचे दुर्गापुर के जयप्रकाश पासवान, दिनेश चौधरी और भोला चौधरी को पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस को पता चला कि गैंग के सदस्य मेटल चोरी करते हैं। इनके निशाने पर पावर ग्रिड होते हैं। पावर ग्रिड से तांबे के तार चुराकर लाखों रुपए कमाते हैं। गिरोह महंगे वाहनों से मूवमेंट करता है। चोरी के मेटल वाहनों से ढोया जाता है। पुलिस और सीसीटीवी से बचने के लिए ये लोग वाहन में नंबर प्लेट का उपयोग नहीं करते ...