कानपुर, नवम्बर 1 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। विकास भवन सभागार में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने नून नदी पुनरुद्धार फेज-2 की प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत की। सीडीओ ने कहा कि नून नदी में जुड़ने वाली सभी धाराओं और नालों में जहां कार्य अधूरे हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाए। पहले चरण में हुए पौधरोपण में जो पौधे सूख गए हैं, उनके स्थान पर नए पौधे लगाए जाएं। उन्होंने चडारी तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने नून नदी के किनारे के खाली स्थलों और पौराणिक स्थलों को चिन्हित कर वहां पिकनिक स्पॉट विकसित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कन्हैया ताल की जलापूर्ति बनाए रखने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जहां से ताल में पानी आता है, उस नाले/नहर की सफाई कराई जाए। ताल में पानी विकासखंड ककवन स्थित खर...