धनबाद, अप्रैल 11 -- धनबाद, वरीय संवाददाता लोकपर्व चड़क पूजा में अब महज दो दिन ही शेष हैं। 13 को नहाय खाय के साथ चड़क पूजा की शुरुआत हो जाएगी। सभी चड़क पूजा समिति भोक्ताओं के साथ इसकी तैयारी में जुट गई हैं। शहर में भेलाटांड़, मनईटांड़ सहित अन्य स्थानों पर सामूहिक रूप से भोक्ता घुमते हैं। मेला लगता है। गुरुवार को मनईटांड़ बस्ती भोक्ता मंदिर समिति की ओर से बताया गया कि पूजा की शुरुआत 13 अप्रैल को संजोत सह फलाहार से होगी। दूसरे दिन 14 अप्रैल को उपवास एवं रात्रि में भक्ति जागरण होगा। तीसरे दिन 15 अप्रैल को मंदिर परिसर में मेला लगाया जाएगा। मेला में पूजा समिति की ओर से प्रसाद वितरण किया जाएगा। अंतिम दिन 16 अप्रैल को पारण होगा। समिति के सचिव बलराम महतो ने बताया कि यहां चड़क पूजा करीब सौ वर्षों से हो रही है। इस बार पूजा में करीब 350 शिव भक्त अपने...