घाटशिला, अगस्त 14 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की पाथरी पंचायत अंतर्गत चड़कमारा गांव में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्माष्टमी उत्सव मनाने को लेकर समिति की ओर से तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। समिति के सदस्यों ने कहा कि अष्टमी तिथि 15 अगस्त की रात 12:58 बजे से शुरू होकर 16 अगस्त की रात 10:29 बजे समाप्त होगी। जन्माष्टमी की रात विशेष पूजन, हवन, भजन-कीर्तन और मध्यरात्रि में बाल गोपाल के जन्मोत्सव का आयोजन होगा। मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा। 16 अगस्त को मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर बाजार रंग-बिरंगी पोशाकों, मुकुटों और सजावटी सामान से गुलजार है। राधा-कृष्ण मंदिर में भगवान के शृंगार की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी आधार पर जन्माष्टमी 16...