घाटशिला, मई 23 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गुहीयापाल पंचायत अंतर्गत चड़कमारा मौजा में सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई परियोजना की शुरुआत की दिशा में गंभीर प्रयास शुरू हो गए हैं। तालाबनुमा एक बड़े गड्ढे को सिंचाई के उपयोग के लिए विकसित करने के लिए लघु सिंचाई विभाग ने स्थल का निरीक्षण कर कार्ययोजना बनानी शुरू कर दी है। विधायक समीर महंती ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के किसानों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी। उनके निर्देश पर लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार, सहायक अभियंता दुष्यंत कुमार एवं कनिष्ठ अभियंता वरुण यादव ने शुक्रवार को स्थल का निरीक्षण किया और शीघ्र कार्य आरंभ करने को लेकर आवश्यक पहल की। विधायक महंती ने कहा सौर ऊर्जा से संचालित यह परियोजना चड़कमारा और आसपास के गांवों की हजारों हेक्टेयर भूमि को सिंचित करेगी, जिस...