सिद्धार्थ, सितम्बर 11 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। हिंसक आंदोलन के बीच नेपाल के जेल में बंद कैदी भी फरार हो गए हैं। नेपाल के कृष्णानगर कस्बे से लगभग 29 किमी दूरी पर अदालत एवं जेल से लगभग 1500 कैदियों के फरार होने की बात सामने आई है। इसमें कई कैदी सुरक्षित जगह की तलाश में भारत की तरफ रुख कर लिए हैं। इसके बाद बुधवार को बढ़नी कस्बे में नोमैंस लैंड के नजदीक स्थित चट्टी बाजार के एक मेडिकल स्टोर से एक नेपाल से भागे कैदी को एसएसबी ने धर दबोचा है। बताया जाता है नेपाल की जेल से फरार कैदी एवं दुकानदार दोनों नेपाल के कृष्णानगर के झंडेनगर मोहल्ले के रहने वाले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नेपाल का कैदी एवं दुकानदार दोनों की जान पहचान है। एसएसबी कैदी से पूछताछ कर रही है। हांलाकि एसएसबी के जिम्मेदार अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।

हिंदी हिन्द...