रामगढ़, अगस्त 27 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस वर्ष 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी है। हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रीति व स्वार्थसिद्धि योग में विघ्न हर्ता और मंगलकर्ता की इस बार पूजा होगी। इस साल गणेश चतुर्थी पर ग्रहों का दुर्लभ संयोग बना हुआ है, जो पर्व की महत्ता कई गुणा बढ़ा हे। रामगढ़ शहर में मुख्य तौर पर सात स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित होगी। इसे लेकर भव्य पंडाल का निर्माण हुआ है। चट्टी बाजार में 20 फीट ऊंचा प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगा। जहां प्रथम दिन 351 किलो लड्डू का महाभोग चढ़ाया जाएगा। प्रतिदिन संध्या आरती के बाद 501 लीटर दूध से बने खीर का वितरण होगा। समिति अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य रुप देने की तैयारी पूरी हो गई है। गोरि...