चंदौली, मई 8 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में बुधवार की सुबह होते ही जैसे लोगों को पता चला कि भारतीय सेना ने हमला कर पाक के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। उनके सौरगाथा की चर्चा शुरू हो गई। अधिकांश लोग जब विस्तर पर सो रहे थे, सेना के जवान एअर स्ट्राइक कर आंतकियों का सफाया करने में जुटे थे। लेकिन जैसे ही सुबह लोग उठे सेना के कारनामों को सुनकर फुले नहीं शमा रहा था। वही लोगों में देश के प्रति जज्बा भी दिखा। भारतीय सेना के बहादुरी चर्चा दिनभर होती रही। बुधवार देशवासियों के लिए काफी सुखद रहा। बीते मंलवार की देर रात पहलगाम हमला में शामिल आतंकियों के खिलाफ सेना के जवानों की ओर किये गये प्रहार की जानकारी मिलते ही लोगों की खुशी दोगुनी हो गई। लोग मोबाइल पर अपने परचितों को जयहिन्द, भारत माता की जय आदि से संबोधित करते हुए अपनी बात शुरू कर रहे थे। ...