हजारीबाग, मई 3 -- केरेडारी। प्रतिनिधि चट्टीबारियातू के परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता ने बताया कि चट्टीबारियातू माइनिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 में हर क्षेत्र में बेहतर उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रेटिंग मूल्यांकन वर्ष 2023-24 के तहत चट्टीबारियातू कोल परियोजना को 24 मार्च 2025 को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में चार स्टार रेटिंग के खिताब से नवाजा गया। वह सीएसआर फंड के तहत अब तक कुल 26 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि विश्व टीबी दिवस पर चट्टीबारियातू कोल माइनिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र के रूप में योगदान के लिए हजारीबाग उपायुक्त के द्वारा सम्मानित किया गया। 2025 मार्च महीने में पर्यावरण संरक्षण के लिए पश्चिमी वन प्रमंडल पद...