नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- चटोरी रजनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने इस वीडियो में बताया कि अभी भी उनकी और उनके पति की नजरें उनके बेटे को ढूंढती रहती हैं। इस हादसे की वजह से उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। वह आज भी अपने बेटे का रूम साफ करती हैं और उसके कमरे में जाकर बैठती हैं। चटोरी रजनी बोलीं, "जिंदगी कभी इतनी बदल जाएगी ये कभी सोचा ही न था। हंसते-खलते, लड़ते-झगड़ते, खूब मस्ती में रहते थे हम और अब उसी हंसी को ढूंढने में असफल हो रहे हैं हम। ढूंढते रहते हैं उसी को कि कहीं न कहीं दिख जाए, लेकिन दिखता सिर्फ तस्वीरों में है। किसी दिन जैन साहब ठीक रहते हैं। किसी दिन मैं ठीक रहती हूं। इस हादसे ने हमें सीखा दिया है कि हमें एक-दूसरे के हाथ को पकड़कर रखना है। कल क्या हो? किसी को नहीं पता। अगले पल क्या हो? किसी को नहीं पता।" ...