नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- यूट्यूबर चटोरी रजनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि जिस दिन तरन का एक्सीडेंट हुआ था उस दिन उन्हें ठीक नहीं लग रहा था। अजीब लग रहा था। बेचैनी महसूस हो रही थी। वह मंदिर गईं, लेकिन उन्हें शांति नहीं मिली। वह शाम को मॉल गईं, उन्होंने अपने बेटे तरन को फेसटाइम किया और पूछा कि उसे कौन-सी चॉकलेट चाहिए। मुझे गल रहा था कि मेरा बेटा दर्द में है रजनी ने वीडियो में कहा कि वह आखिरी बार था जब उन्होंने अपने बेटे का चेहरा देखा था। रजनी ने बताया कि नेटवर्क की समस्या की वजह से कॉल कट गया और जब वह मॉल से वापस आईं तब उन्हें तरन के एक्सीडेंट की खबर मिली। रजनी ने ये भी बताया कि जब वह मॉल से घर वापस आ रही थी, तब उन्हें लग रहा था कि उनका बेटा दर्द में है। मैंने अपना फोन तोड़ दिया रजनी ने कहा कि जब उ...