लातेहार, फरवरी 18 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के कामता पंचायत के सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के किसानों ने अपनी मुलभूत सुविधाएं बिजली पानी सड़क जमीन के आदि की मांग को लेकर सोमवार से जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू कर दिया है। किसान खुले आसमान के नीचे धूप में भूखे प्यासे दो फीट से अधिक गड्डे के कब्र में लेटे रहे। सत्याग्रह दस बजे से शुरू होकर ढाई बजे तक चला। खुले कब्र में लेटकर इस सत्याग्रह की अगुवाई कर रहे पंसस अयुब खान ने कहा कि वर्ष 2017-18 में भाजपा के चतरा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद ने सांसद आदर्श ग्राम के रूप में आदिवासी बहुल चटुआग ग्राम का चयन किया था। जिला प्रशासन ने संपूर्ण कामता पंचायत को सांसद आदर्श पंचायत घोषित कर दिया है। पहना पानी, अठुला, परहैया टोला आदि गांव में अच्छी सड़कें नहीं है इसके कारण इमरजेंसी में इन टोलों में बीमार मरीज को...