देवघर, दिसम्बर 5 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र अवस्थित वार्ड संख्या एक के चटर्जी मैदान संथाली जसीडीह परिसर में शुक्रवार को झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई। जिसमें टूर्नामेंट आयोजन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 का उद्घाटन समारोह 21 दिसंबर 2025 को भव्य तरीके से किया जाएगा। इसके साथ ही टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 जनवरी 2026 को होगा। इस बात की जानकारी देते हुए टूर्नामेंट आयोजन समिति के संस्थापक सदस्य संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 में कुल 16 टीमें भाग लेगी। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीमों से संपर्क स्थापित कर लिया गया है। कहा कि टूर्नामेंट का सभी मैच नॉकआउट के आधार पर खेला जाएगा। इसके साथ ही टूर्ना...