बांका, जनवरी 11 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण की खुशी देशभर में है। बीते वर्षों की तरह शक्तिपीठ चटमा बाजार में 24 घंटे तक अखंड रामधुन संकीर्तन रविवार को दोपहर बाद शुरू हो गया। सातपट्टी काली स्थान परिसर में हरे राम - हरे कृष्ण के जयकारे से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह पर लाउडस्पीकर वैनर पोस्टर लगाए गए हैं। जिससे रायपुरा, गढ़ी कुरमा सहित अन्य अड़ोस-पड़ोस गांवों में भी भक्ति का माहौल है। इस अवसर पर गांव के कुछ युवकों द्वारा 24 घंटों तक श्रीराम व माते सीता का माला फेरते हैं। भक्तिमय माहौल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। समापन उपरांत सोमवार की शाम भागलपुर से कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने गांव के सभी लोग सक्रिय हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...