नई दिल्ली, फरवरी 16 -- आलू टुक एक फेमस सिंधी स्नैक है जिसे आलू को फ्राई करके और कुछ मसालों के साथ मिलाकर तैयार किया जाता है। ये डिश करीना कपूर की भी फेवरिट है। एक्ट्रेस कई बार खाने की फेवरिट चीजों में सिंधी कड़ी और आलू टुक का जिक्र कर चुकी हैं। अगर आपको चटपटा खाने की क्रेविंग हो तो आप इस डिश को फटाफट तैयार कर सकते हैं। आलू टुक बनाने का सबका तरीका अलग हो सकता है, यहां बताए गए तरीके से आप मिनटों में इस टेस्टी डिश को बनाकर खा सकते हैं। देखिए सिंपल रेसिपी-आलू टुक बनाने के लिए आपको चाहिए 7-8 आलू बड़े, या फिर 12-15 छोटे आलू तलने के लिए तेल 1 चम्मच नमक चुटकीभर हल्दी पाउडर 1.5 चम्मच धनिया पाउडर 1.5 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच चाट मसाला 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर 2-3 हरी मिर्च (वैकल्पिक) फ्रेश हरा धनिया 1/2 नींबूकैसे बनाएं आलू टुक अगर आप बड़े आलू का ...