नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- शाम को अक्सर कुछ चटपटा और मजेदार स्नैक्स खाने का दिल करता है। ऐसे में बाहर का अनहेल्दी और तला हुआ खाने से बचने के लिए घर में ही कोई क्विक स्नैक्स पर फोकस करना चाहिए। जो आपकी इस क्रेविंग को दूर करे और हेल्थ पर भी ज्यादा नुकसान ना हो। जब भी कुछ चटपटा खाने का दिल कर रहा है तो दस मिनट में बना लें शेजवान पोटैटो फ्राईज, नोट कर लें रेसिपी।शेजवान पोटैटो फ्राईज बनाने की सामग्री 4-5 छोटे आकार के उबले आलू हरी मिर्च बारीक कटी हुई दो चम्मच शेजवान सॉस नमक तेल लाल मिर्च प्याज बारीक कटी हुई लहसुन बारीक कटा हुआ कॉर्न फ्लोर एक चम्मच टोमैटो सॉस बारीक कटा शिमला मिर्चशेजवान पोटैटो फ्राईज बनाने की रेसिपी -सबसे पहले छोटे आकार के आलूओं को पानी में नमक डालकर उबाल लें। जिससे आलूओं में नमक का टेस्ट आ जाए। -जब ये पक जाएं तो गैस की फ्रेम बंद क...