नई दिल्ली, जनवरी 4 -- खाना पकाते वक्त छोटी-छोटी टिप्स का ध्यान रखने से हर डिश परफेक्ट दिखती है। अक्सर आपने देखा होगा घर में हरी चटनी बनाने पर वो कुछ देर बाद ही पानी छोड़ देती है। वहीं रेस्टोरेंट वाली चटनी बिल्कुल गाढ़ी और परफेक्ट टेक्सचर में बनी रहती है। अगर आपके साथ ही अक्सर ऐसा हो जाता है तो लाइफस्टाइल, इमेज, पर्सनैलिटी स्किल कोच स्नेहा सिंह ने इंस्टाग्राम पेज पर चटनी को गाढ़ा बनाने की 3 टिप्स शेयर की है। जिसे आप भी जरूर नोट कर लें। चटनी को गाढ़ा बनाने के लिए चटनी में इन 3 चीजों को ऐड कर सकते हैंसेव बेसन की भुजिया या सेव को धनिया-पुदीना की हरी चटनी में मिलाकर पीसें। ये चटनी को गाढ़ा बनाने के साथ ही इसके पानी को सोखने का काम करेगी। साथ ही सेव का स्वाद चटनी को और भी ज्यादा बढ़ा देगा। इंदौर में बनने वाली चटनी में ज्यादातर सेव का इस्तेमाल ह...