फिरोजाबाद, नवम्बर 15 -- शिकोहाबाद। शिकोहाबाद में शुक्रवार की दोपहर में तहसील पर रजिस्ट्रार कार्यालय में बैनामा कराने आई महिला के ऊपर चटनी डालकर लाखों रुपए से भरा बैग ले जाने के मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को सीसीटीवी जांच के दौरान आरोपी रुपए से भरा बैग ले जाता दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी में चोर तहसील तिराहा से सुभाष तिराहा की ओर जाता दिखाई दे रहा है। बताते चलें कि रूबी देवी पत्नी नवी सिंह निवासी नगला पान सहाय अपने भाई प्रदीप के साथ तहसील पर बैनामा कराने के लिए आई थी। वह बैनामा अधिवक्ता से बैनामा के कागजात तैयार करा रही थी। इसी दौरान एक युवक ने महिला पर चटनी फैंककर उसका 2 लाख 20 हजार रुपए से भरा बैग लेकर भाग गया। भीड़ भरे इलाके से बैग चोरी होने से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता की शिकाय...