गढ़वा, अगस्त 25 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से केतार स्थित चटनियां डैम लबालब भर गया है। पिछले कई वर्षों से अच्छी बारिश नहीं होने के कारण डैम ठीक से भर नहीं पाता था। इस वर्ष मानसून की शुरुआत से ही हो रही बारिश से डैम पूरी तरह भर गया है। उससे किसानों में खुशी है। रविवार दोपहर स्पेलवे से निकल रहे पानी को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। डैम से निकल रहे पानी को देखने के लिए लोगों की लगी भीड़ की सूचना पर थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी डैम पर पहुंच कर लोगों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने लोगों से स्पेलवे के पास नहीं जाने और अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया। चटनियां डैम के पानी से दर्जनों गांवों के खेतों की सिंचाई होती है। अच्छी बारिश होने और डैम पूरी तरह भर जाने से खरीफ फसल के साथ किसानों ...