गढ़वा, नवम्बर 1 -- कांडी, प्रतिनिधि। आजादी के 78 वर्ष बाद भी प्रखंड के चटनियां पंचायत अंतर्गत सुगवादामर टोला के लोगों को आज तक एक सड़क सरकार नहीं दे सकी। चटनियां डैम से बह रहे पानी से होकर टोले के लोगों की आना जाना करना उनकी मजबूरी है। स्कूली बच्चे उसी बहते पानी से होकर हर दिन स्कूल जान जोखिम में डाल आवाजाही करते हैं। यह कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। टोले पर लगभग एक सौ घरों की बस्ती में रजवार, प्रजापति, चौधरी व यादव जाति के लोग निवास करते हैं। टोले पर निवास करने वाले सुरेश ठाकुर, शिव उरांव, सकेंद्र उरांव, चंदीप उरांव, फागु यादव, धनु यादव, प्रवेश रजवार, गनौरी रजवार, राजनाथ पाल, नगीना पाल, शंकर चौधरी, बुचुन चौधरी, सुनील रजवार, हरिलाल प्रजापति, सत्येंद्र रजवार सहित अन्य ने बताया कि हम सभी किस तरह आना जाना करते हैं। कोई देखने वाला नही है। हम...