अंबेडकर नगर, दिसम्बर 11 -- देवरिया बाजार, संवाददाता। सहालग का समय बीतते ही पूर्वांचल के ऐतिहासिक गोविंद साहब मेले में स्थानीय मेलार्थियों की आमद बढ़ गई है। मेले में बाहरी श्रद्धालुओं के साथ साथ स्थानीय मेलार्थियों की भी भारी भीड़ जुट रही है। मौसम के मिजाज का भी श्रद्धालु जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। रोजाना चटख धूप खिलने से ऐतिहासिक गोविंद साहब मेला पूरे शबाब पर चल रहा है। हालांकि मेला क्षेत्र में साफ सफाई न होने से मेलार्थियों को काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालु पवित्र गोविंद सरोवर में स्नान करने के उपरांत गीले वस्त्रों में महात्मा की समाधि पर खिचड़ी चढ़ाकर मत्था टेककर आशीर्वाद ले रहे हैं। साथ ही श्रद्धालु मेले में जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। घर जाते समय श्रद्धालु प्रसाद स्वरूप लाल गन्ने एवं मीठे खजले को घर ले जाना नहीं भूल रहे...