प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 30 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। कई दिन से बादलों की आवाजाही के बीच गुरुवार रात बूंदाबांदी के बाद शुक्रवार को एक बार फिर धूप के तेवर तल्ख हो गए। तेज चटखी धूप के कारण मौसम का तापमान 15 दिन बाद एक बार फिर 40.0 डिग्री सेल्सियस पार हो गया। तेज धूप बाहर निकलने वालों को झुलसाती ही तो पुरवा हवा के कारण घरों के भीतर उमस भी पसीना निकालती रही। एक पखवारे से आसमान में डेरा जमाए छिटपुट बादल परेशानी का सबब बने हैं। साथ ही चल रही पुरवा हवा के कारण उमस लोगों को और भी ज्यादा परेशान कर रही है। पखवारे भर पूर्व बादलों के कारण दिन का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया था। गुरुवार को फिर 40.0 डिग्री पहुंचा लेकिन रात बादल घने हुए तो शहरी इलाके में बूंदाबांदी हुई। जबकि पट्टी ढकवा इलाके में आधे घंटे तक बारिश हुई। दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर...