उन्नाव, जनवरी 19 -- उन्नाव। कई दिनों से जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बाद सोमवार को मौसम ने करवट ली। चटक धूप निकलने से लोगों को ठंड से बड़ी राहत मिली। सुबह से ही आसमान साफ रहा और धूप खिलने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। लोग घरों से बाहर निकले। पार्क आदि में भीड़ रही। लगातार पड़ रही ठंड के बाद सोमवार को मौसम ने करवट ली। चटक धूप निकलने से लोगों को ठंड से बड़ी राहत मिली है। बाजारों में भी मौसम में सुधार होने से काफी रौनक देखने को मिली है। अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सोमवार को सुबह के समय हल्की ठंड बनी रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, धूप तेज होने से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार 22 जनवरी से मौसम में एक बार फिर बदल सकता है। यहीं नहीं...