अमरोहा, जनवरी 23 -- अमरोहा। फरवरी माह शुरू होने से पहले ही मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। तापमान में बढ़ोतरी महसूस की जा रही है। इस समय तेज धूप और हवा के चलते गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है। तेज धूप के चलते खेतों से नमी तेजी से कम हो रही है। ऐसे में किसानों को गेहूं की सिंचाई ज्यादा करनी पड़ रही है। इससे खेती की लागत बढ़ने के साथ ही पैदावार भी प्रभावित होने की आशंका है ‌ कृषि विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में 80 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल पर गेहूं व 12 हजार हेक्टेयर पर सरसों समेत 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल पर आलू की खेती की जा रही है। फरवरी माह शुरू होने से पहले ही मौसम में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। दिन में तेज धूप गर्मी का अहसास करा रही है। फिलहाल तेज धूप व हवा से किसानों को फसल उत्पादन में कमी आने का डर सताने ल...